पापा, सुबह और मैं.....
मगर एहसास, आज तक ताजा ही रहता.....
वह बचपन जब नींद एक आवाज से खुलती
कुछ अलग ही वो मुझमें एहसास जगाती..
मेरे नाको को दबाते,गोद में उठाते
मेरे हाथ पैर को कसरत कराते
''उठ जाओ 'मैन' सुबह हो गई''
कहते वो मुझे जगाते.....
कुछ बड़ा हुआ तो ''लड़के'' की आवाज से नींद खुलती
देर से उठने के कारण, मेरे छूटे हुए मैच का
अफ़सोस उनके चेहरे पर होता..
'बहुत थका हुआ हूं' की मेरी जब वो लाइन सुनते
''रात भर खेत जोतत रहला''
का रोज का डॉयलाग सुनाते
मेरे हाथ-पैर दबाते, कसरत कराते वो मुझे जगाते.....
कॉलेज के समय उठिए नेता जी कहकर मुझे जगाते
मगर मेरे शब्द बदले होते, अभी तो सोये हैं पापा जी
इतना सुबह-सुबह ही आप क्यों जगाते..
वो हंसते हुए 'ऐसे ही देश चलईबा नेता जी'
कहते और अखबार थमा मुझे जगाते.....
आज मैं नौकरी करता हूं
हमेशा की तरह सुबह भी होती है,
मगर इसमें कुछ उदासी सी होती है
सामने पापा के चेहरे की जगह काम की टेंशन होती है..
तभी फोन की घंटी बजती है,कैसे हैं नेता जी कि आवाज आती है
ना उनके इस प्रश्न को करने में ना मेरे जवाब में ख़ुशी होती है..
बस रोज उनके एक लाइन से फ़ोन कटती है
आ जाइये इधर ही, नौकरी तो बनारस में भी हो सकती है.....
मगर एहसास, आज तक ताजा ही रहता.....
वह बचपन जब नींद एक आवाज से खुलती
कुछ अलग ही वो मुझमें एहसास जगाती..
मेरे नाको को दबाते,गोद में उठाते
मेरे हाथ पैर को कसरत कराते
''उठ जाओ 'मैन' सुबह हो गई''
कहते वो मुझे जगाते.....
कुछ बड़ा हुआ तो ''लड़के'' की आवाज से नींद खुलती
देर से उठने के कारण, मेरे छूटे हुए मैच का
अफ़सोस उनके चेहरे पर होता..
'बहुत थका हुआ हूं' की मेरी जब वो लाइन सुनते
''रात भर खेत जोतत रहला''
का रोज का डॉयलाग सुनाते
मेरे हाथ-पैर दबाते, कसरत कराते वो मुझे जगाते.....
कॉलेज के समय उठिए नेता जी कहकर मुझे जगाते
मगर मेरे शब्द बदले होते, अभी तो सोये हैं पापा जी
इतना सुबह-सुबह ही आप क्यों जगाते..
वो हंसते हुए 'ऐसे ही देश चलईबा नेता जी'
कहते और अखबार थमा मुझे जगाते.....
आज मैं नौकरी करता हूं
हमेशा की तरह सुबह भी होती है,
मगर इसमें कुछ उदासी सी होती है
सामने पापा के चेहरे की जगह काम की टेंशन होती है..
तभी फोन की घंटी बजती है,कैसे हैं नेता जी कि आवाज आती है
ना उनके इस प्रश्न को करने में ना मेरे जवाब में ख़ुशी होती है..
बस रोज उनके एक लाइन से फ़ोन कटती है
आ जाइये इधर ही, नौकरी तो बनारस में भी हो सकती है.....