आज मैंने भी ब्लॉग लिखने की शुरुआत की। ईश्वर पर बहुत ज्यादा विश्वास होने की वजह से मैं हर चीज में अच्छा-बुरा दिन देखता हूं। शायद यही कारण है कि पिछले कई दिन से सोचने के बावजूद मैंने ब्लॉग बनाने या लिखने की जहमत नहीं उठाई। चूंकि आज के तारीख में मैं पैदा हुआ था इसलिए मैं आज के दिन को अपने लिए सबसे ज्यादा शुभ मानता हूं। इसके भी कई कारण हैं जिसका निचोड़ यह है कि मुझे जब जिस चीज की हसरत होती है वो मिल जाती है।
चलिए फिर शुरुआत करते हैं आज से । देखते हैं ये सफर कितना दूर जाता है।
चलिए फिर शुरुआत करते हैं आज से । देखते हैं ये सफर कितना दूर जाता है।
Happy Birth day and Happy blogging
ReplyDelete