Wednesday, 24 December 2014

मालवीय जी की आत्मा अब भी बीएचयू को पवित्र करती है

मालवीय जी की आत्मा अब भी बीएचयू को पवित्र करती है

साहेब जरा ‪#‎बीएचयू‬ जा कर देखो, लगेगा कि मालवीय जी की आत्मा अब भी उस कैंपस को पवित्र कर रही है... ‪#‎मालवीय‬ जी भगवान तुल्य हैं...
‪#‎भारत‬ रत्न' अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है... इसके नाम में ही 'भारत' जुड़ा है... इसलिए यह सम्मान #मालवीय जी के कद को और ऊंचा कर रहा है... लेकिन ऐसे तथाकथित लोग जो मालवीय जी को यह सम्मान देने का विरोध कर रहे हैं, उनसे बस ये कहना चाहते हैं कि वे हम लोगों के लिए भगवान जैसे हैं... विरोध न करें... हिम्मत हो तो अंतिम सांस तक में उन्होंने जितना किया है उसका 1% भी कर के दिखा दें, मान लेंगे कि आप में कुछ दम है ...

मैं तो मानता हूं कि अब तक जिन 45 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है उसमें महामना निर्विवाद रूप से नंबर 1 पर हैं... उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती...

नोट: एक छोटा सा निवेदन भी है कि भाई लोगों, जरा मालवीय जी का नाम सम्मान से लो... मालवीय ना लिखो... जी लगा लो, महामना लगा लो... नहीं सम्मान दे सकते हो तो टाइम निकाल कर 2-3 घंटे मालवीय जी को गुगल पर सर्च करके पढ़ लो, अपने आप देने लगोगे..

Wednesday, 10 December 2014

दोस्त कहूं, तांत्रिक कहूं या फ्रॉड?

दोस्त कहूं, तांत्रिक कहूं या फ्रॉड?

आज गुगल पर ऐसे ही इमेज सर्च कर रहा था... अचानक एक तांत्रिक पर आंखें रूक गई... लगा इसे कहीं देखे हैं... याद ही नहीं आ रहा था... फिर पेज खोजते हुए उसके फेसबुक पेज तक पहुंच गए... कई फोटो देखने के बाद क्लियर हुआ कि अरे ये तो अपना .... दोस्त है...
मेरे ही मोहल्ले में रहता था... मेरे ही स्कूल से पढ़ा भी था... हां शायद कुछ गलत संगत में चला गया था...
भोपाल जाने से पहले जब मैं राघवेंद्र मिश्र ही था, तब वे एक बार आया था... बता रहा था भाई डकैती के इलजाम में पुलिस पकड़ ली थी... बड़ा परेशान चल रहे हैं... मैंने उसे एक भैया जो बड़े नेता हैं से मिलवाया, उसका काम हो गया था... इसके बाद आखिरी बांर होली में मिला था... सफारी गाड़ी से जा रहा था कहीं... मुझे देख कर अबीर लगाने के लिए रूका... फिर कहा- भाई कल मिलते हैं, बिजनेस प्लान किए हैं.. तुम्हें भी उसमें शामिल करना है... फिर निकल गया...

इसके बाद आज दिखा... तांत्रिक के भेष में... उसके बगल में एक गनर... न जाने कितना कंठी माला पहने हुए... उसके फेसबुक पेज पर कई वीडियो दिखा... इसमें वह श्मशान पर कुछ कर रहा था... इसके अलावा भी कई मंदिरों में खींचा हुआ फोटो लगाया हुआ था...

मजे की बात है उसने अपना एड्रेस-कलकत्ता, स्टडी इन- असम यूनिवर्सिटी, वर्क एज- भारतीय साधक, लिखा हुआ है... दुनिया भर के लोग उस पर गुरु जी चरण स्पर्श... गुरु जी अपना नंबर दीजिए... इस टाइप का कमेंट किए पड़े हैं...
क्या बोलूं... बस लगता है हिंदी शब्दकोश में आने वाले समय में चोर/डकैत का पर्यावाची बाबा ना हो जाए

Wednesday, 3 December 2014

हर लड़का खराब और हर लड़की सही ? ये कैसी सोच??

हर लड़का खराब और हर लड़की सही ? ये कैसी सोच??

हर लड़की का कॉलर सर्फ एक्सल से सफा और हर लड़का कीचड़ में सना... ई कैसा नजरिया??? वो कहां है जो स्कूटी का एक्सीडेंट हो जाए तो पूरे झुंड में उसे उठाने को दौड़ते हैं और बाइक सवार लड़के का हो जाए तो गरियाते हैं कि गिरने दो टशन मार रहा होगा...

लड़की-लड़कों में अंतर न करने वाले लोग कहां है भाई? दो लड़कियां लड़के को लात-घूसे से मारती हैं, एक लड़की वीडियो बनाती है... इसके बाद दोनों लड़कियां सीधे मर्दानी (झांसी की रानी) बन जाती हैं... लड़कियां, लड़कों को मार रहीं हैं तो ठीक ही कर रही हैं...

गुरु ऊपर से मर्दानी भी देख कर दुखी होंगी कि मरने के बाद सारे किए धरे पर ई सब पानी फेर दे रहे हैं... कोइयो से तुलना कर दे रहे हैं...

गलत लड़के भी हो सकते हैं और लड़कियां भी... जरूरत है दोनों को बराबर देखने की... नियम-कानून दोनों के लिए बराबर बनाने चाहिए...

मानते हैं कि लड़कियों के साथ छेड़खानी जैसे मामले ज्यादा हो रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बस कोई लड़की, किसी भी लड़की पर इल्जाम लगा दे और लड़के के साथ कहानी हो जाए... हुजूर तफ्तीश तो कर लेते...

लड़कियों के इस घटना और दो महीने पहले पार्क वाली घटना दोनों के वीडियो की तफ्तीश करनी चाहिए... अगर लड़कियों की गलती है तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए... लड़कियों पर छेड़खानी, मारपीट से लेकर मानहानी तक का केस दर्ज होना चाहिए... आखिर बिना गलती के बेइज्जत लड़के पर क्या गुजरता होगा...