मालवीय जी की आत्मा अब भी बीएचयू को पवित्र करती है
साहेब जरा #बीएचयू जा कर देखो, लगेगा कि मालवीय जी की आत्मा अब भी उस कैंपस को पवित्र कर रही है... #मालवीय जी भगवान तुल्य हैं...
#भारत रत्न' अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है... इसके नाम में ही 'भारत' जुड़ा है... इसलिए यह सम्मान #मालवीय जी के कद को और ऊंचा कर रहा है... लेकिन ऐसे तथाकथित लोग जो मालवीय जी को यह सम्मान देने का विरोध कर रहे हैं, उनसे बस ये कहना चाहते हैं कि वे हम लोगों के लिए भगवान जैसे हैं... विरोध न करें... हिम्मत हो तो अंतिम सांस तक में उन्होंने जितना किया है उसका 1% भी कर के दिखा दें, मान लेंगे कि आप में कुछ दम है ...
मैं तो मानता हूं कि अब तक जिन 45 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है उसमें महामना निर्विवाद रूप से नंबर 1 पर हैं... उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती...
नोट: एक छोटा सा निवेदन भी है कि भाई लोगों, जरा मालवीय जी का नाम सम्मान से लो... मालवीय ना लिखो... जी लगा लो, महामना लगा लो... नहीं सम्मान दे सकते हो तो टाइम निकाल कर 2-3 घंटे मालवीय जी को गुगल पर सर्च करके पढ़ लो, अपने आप देने लगोगे..