बीएचयू के स्टूडेंट अराजक कैसे?
#मोदी जी आपके संसदीय क्षेत्र का हूं आपको #वोट भी नहीं दिया था, लेकिन 100 फीसदी कह सकता हूं कि आज #BHU के जिन छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ उसमें #90फीसदी ने जी जान लगा कर आपका प्रचार किया था... वो नहीं होते तो #केजरीवाल के एनजीओ वाले आपको#शीला बना देते... इतना ही नहीं,
मोदी सरकार में चार ऐसे सांसद हैं जिन्हें मैं पर्सनली जानता हूं कि वो आज जो भी हैं #BHU की वजह से हैं... #सांसदऔरमंत्री मनोज सिंहा, #सांसद महेंद्र पांडेय, #सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त,#सांसद मनोज तिवारी... ये सभी बीएचयू के प्रोडक्ट हैं और बनारस में ही इन सबका घर भी है.. फिर #पीएम मोदी का #ऑफिस भी है...
ऐसे लोगों के रहते #BHU के स्टूडेंट्स को पुलिस दौड़ा-दौड़ा कर मार रही थी... एक को गोली भी लग गई और सब खामोश हैं...
#रामपाल को हरियाणा में मारना था तो तीन दिन इंतजार किए और #स्टूडेंट्स को आधे घंटा समझाने के बाद लाठीचार्ज...
ऐसा नहीं है कि #स्टूडेंट्स की गलती नहीं होगी, लेकिन #पुलिस और #प्रशासन उन्हें समझा नहीं सकती थी?????
जिन #स्टूडेंट्स को आज लोग अराजक बता रहे हैं वो इंट्रेस पास करके वहां एडमिशन लिए हैं और इतना तो है कि महामना हर किसी को अपने यहां घुसने नहीं देते, कुछ तो काबिलियत होगा ही इनमें... फिर भी वे अराजक हैं... क्या बोलें...........
No comments:
Post a Comment