पाकिस्तान हद में रहो...
पाकिस्तानी चैनल ARY NEWS के एंकर ने मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को 'गधा' बोला, 'गुजरात का कसाई' बोला... पाकिस्तानियों तुम्हें शर्म नहीं आई भारत, भारत के प्रधानमंत्री और भारत के दिल, दिल्ली पर कमेंट करते हुए... तुम लोगों ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल कहते हुए वर्ल्ड का मैप नहीं देखा, जिसमें तुम्हारे देश को रेड मार्क करते हुए आतंकी कंट्री के तौर पर देखा जाता है...
हमारे देश के प्रधानमंत्री विश्व के सबसे शक्तिशाली आदमी को बराक, बराक कहकर बुलाता है और ओबामा, तुम्हारे पीएम को हमेशा औकात में रहने की नसीहत देते हैं... ओबामा, हमारे प्रधानमंत्री के साथ गार्डेन में चहलकदमी करते हैं और तुम्हारे प्रधानमंत्री को पुचकारते हैं... ओबामा, हमारे प्रधानमंत्री के साथ अकेले में चाय पीते हुए गुफ्तगु करते हैं और तुम्हारे प्रधानमंत्री को सार्वजनिक रूप से हड़काते रहते हैं...हमारे यहां की सेना की तारीफ करते हैं और पाकिस्तान में अपनी सेना को भेज कर लादेन को मारते हैं... इस पर तुम शर्म से झुकने की जगह उल्टा कमेंट कर रहे हो... गजबे न वाहियात हो...
जहां के प्रधानमंत्री ही सेना के द्वारा नजरबंद हो जाता है... जहां की महिलाओं को जिंदगी, जीने नहीं सिर्फ बिताने का अधिकार मिला है, वहां के लोग भारतीय महिलाओं की सुरक्षा पर कमेंट कर रहे हैं!!!
सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सीट पर सवाल उठाने से पहले तुम्हें अपने यहां की अस्थाई जिंदगी नहीं दिखाई देती??? मासूमों को गोलियों से भूनते, महिलाओं पर अत्याचार होते देखने वाले देश को यहां की शांति पर चिंता हो रही है!!!
जहां तालिबान को चैरिटेबल ट्रस्ट माना जाता है, वह हमारे देश के सर्वधर्म सद्भाव पर सवाल कर रहा है... दिल्ली को रेप कैपिटल बताने से पहले तुम ये नहीं सोचते कि तुम्हारे यहां रेप कभी न्यूज ही नहीं बनता, क्योंकि तुम लोगों को वह रोज का काम लगने लगा है...
तुम चीन और बांग्लादेश से हमारे संबंधों पर बात करते हो, भूल गए कि बांग्लादेश तुमसे अलग कैसे हुआ था...
गुरु बनारसी में एक कहावत है, ''बाऊ का नाम पावर हाउस बेटवा अंधेरा में''... इसका एंगल बदलते हुए हम तु्म्हारे ऊपर अप्लाई करते है... सुनो, हमें दुख है कि भारत पावर हाउस होते हुए भी तुम जैसे मामूली ट्रांसफार्मर को छोड़ा हुआ है... बचवा, अब भी वक्त है सुधर जाओ नहीं तो जब अबकी मोबिल नहीं पलटी होगा, पूरा ट्रांसफार्मर ही बदला जाएगा...
पाकिस्तानी चैनल ARY NEWS के एंकर ने मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को 'गधा' बोला, 'गुजरात का कसाई' बोला... पाकिस्तानियों तुम्हें शर्म नहीं आई भारत, भारत के प्रधानमंत्री और भारत के दिल, दिल्ली पर कमेंट करते हुए... तुम लोगों ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल कहते हुए वर्ल्ड का मैप नहीं देखा, जिसमें तुम्हारे देश को रेड मार्क करते हुए आतंकी कंट्री के तौर पर देखा जाता है...
हमारे देश के प्रधानमंत्री विश्व के सबसे शक्तिशाली आदमी को बराक, बराक कहकर बुलाता है और ओबामा, तुम्हारे पीएम को हमेशा औकात में रहने की नसीहत देते हैं... ओबामा, हमारे प्रधानमंत्री के साथ गार्डेन में चहलकदमी करते हैं और तुम्हारे प्रधानमंत्री को पुचकारते हैं... ओबामा, हमारे प्रधानमंत्री के साथ अकेले में चाय पीते हुए गुफ्तगु करते हैं और तुम्हारे प्रधानमंत्री को सार्वजनिक रूप से हड़काते रहते हैं...हमारे यहां की सेना की तारीफ करते हैं और पाकिस्तान में अपनी सेना को भेज कर लादेन को मारते हैं... इस पर तुम शर्म से झुकने की जगह उल्टा कमेंट कर रहे हो... गजबे न वाहियात हो...
जहां के प्रधानमंत्री ही सेना के द्वारा नजरबंद हो जाता है... जहां की महिलाओं को जिंदगी, जीने नहीं सिर्फ बिताने का अधिकार मिला है, वहां के लोग भारतीय महिलाओं की सुरक्षा पर कमेंट कर रहे हैं!!!
सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सीट पर सवाल उठाने से पहले तुम्हें अपने यहां की अस्थाई जिंदगी नहीं दिखाई देती??? मासूमों को गोलियों से भूनते, महिलाओं पर अत्याचार होते देखने वाले देश को यहां की शांति पर चिंता हो रही है!!!
जहां तालिबान को चैरिटेबल ट्रस्ट माना जाता है, वह हमारे देश के सर्वधर्म सद्भाव पर सवाल कर रहा है... दिल्ली को रेप कैपिटल बताने से पहले तुम ये नहीं सोचते कि तुम्हारे यहां रेप कभी न्यूज ही नहीं बनता, क्योंकि तुम लोगों को वह रोज का काम लगने लगा है...
तुम चीन और बांग्लादेश से हमारे संबंधों पर बात करते हो, भूल गए कि बांग्लादेश तुमसे अलग कैसे हुआ था...
गुरु बनारसी में एक कहावत है, ''बाऊ का नाम पावर हाउस बेटवा अंधेरा में''... इसका एंगल बदलते हुए हम तु्म्हारे ऊपर अप्लाई करते है... सुनो, हमें दुख है कि भारत पावर हाउस होते हुए भी तुम जैसे मामूली ट्रांसफार्मर को छोड़ा हुआ है... बचवा, अब भी वक्त है सुधर जाओ नहीं तो जब अबकी मोबिल नहीं पलटी होगा, पूरा ट्रांसफार्मर ही बदला जाएगा...