Saturday, 24 January 2015

स्वच्छ भारत अभियान पर दाग

स्वच्छ भारत अभियान पर दाग


विश्व का एक शक्तिशाली व्यक्ति आ रहा है (अब कैंसिल हो गया) तो भारत का एक बच्चा हाथ से सड़क को रगड़-रगड़ कर साफ कर रहा है... जय हो अतिथि देवा भव: की... करीब 600 लोगों (जिसमें लोगों के अनुसार 100 के आस-पास 16 साल से कम उम्र के थे) को सिर्फ इसलिए लगाया गया था कि वे सड़कों पर लोगों के थूक को हाथों से रगड़-रगड़ कर साफ करेंगे। इसके एवज में उन्हें रोजाना के 300 रुपए दिए जा रहे थे... भाई स्वच्छ भारत जो दिखाना था... इसी से तो भारत का मान बढ़ेगा...

न्यूयॉर्क पोस्ट में ये आर्टिकल देखा तो पिछले एक हफ्ते से भारतीय मीडिया में चलने वाली खबरें अपने आप रिकॉल हो गई... फिर सोचा सब नौकरी कर रहे हैं... पत्रकारिता कौन कर रहा है... फिर देखा न्यूयॉर्क पोस्ट के हवाले से ही भारतीय मीडिया में भी ये खबरें चलने लगी हैं... धन्य हैं लोग...

मानवाधिकार आयोग या बचपन बचाओ जैसा आंदोलन चलाने वाली एनजीओ का भी ध्यान ऐसी चीजों पर नहीं जाता है... जाएगा भी कैसे अमेरिका के राष्ट्रपति का जो सवाल है...

पाकिस्तान-अफगानिस्तान जैसे देशों में घर में नजरबंद करने जैसी चीजें सुनता हूं... अब भारत में उसी को दूसरे रूप में अप्लाई किया जा रहा है... दुनिया के शक्तिशाली व्यक्ति जाएंगे तो ताजमहल के आस-पास रहने वाले लोग अपने छत, बालकनी और दरवाजों पर नहीं जा सकेंगे... कुछ ऐसा ही फरमान सुनाया गया था... ये है आजाद भारत की असली सुरक्षा की रणनीति...

हद तो तब हो गई जब आर्टिकल में भारत के एक पूर्व चीफ आर्कियोलॉजिस्ट का स्टेटमेंट देखा... उन्होंने कहा है कि सड़कों पर थूक के धब्बे बहुत हैं और उन्हें हाथों से साफ करना होगा। सड़कें चकाचक होनी चाहिए... क्या कहें, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने घर की सफाई के लिए 4-5 नौकर रखे रहते हैं... बात करते हैं स्वच्छता की...


कोई नहीं... मजबूत भारत है... बढ़ता भारत!!! अइसही न बढ़ेंगे हम लोग... 

No comments:

Post a Comment