Tuesday, 7 July 2015

डिजिटल इंडिया और माता का ई-मेल वह भी फेसबुक पर

कल रात माता का मुझे ई-मेल आया है, माता ने मुझको फेसबुक पर बुलाया है...! चैटिंग-शैंटिंग करेंगे, माता से फोटो शेयर करेंगे, प्रोफाइल पिक्चर में माता ने शेर लगाया है...! गुड्डू रंगीला फिल्म का यह गाना हरियाणवी लोक गायक गजेंद्र फोगट ने गाया है। बड़ा ही कैची लगता होगा न ये गाना। कुछ अपना-अपना सा। हो भी क्यों न इसमें फेसबुक, चैटिंग, वेबसाइट और डॉट कॉम का जो जिक्र किया गया है। जिक्र क्या पूरे गाने में बस वही है ही।
फिल्में वास्तविकता की नींव पर ही बनती हैं। कुछ फिक्सन स्टोरी पर बनी फिल्म हो भी तो उसमें प्रेडिक्शन होता है। हां मुंगेरी लाल के सपनों की तरह नहीं, बल्कि फ्रांस और बॉलीवुड की फिल्मों की तरह।
अब वो जमाना गया जब लोग सुबह उठ कर अपने हाथ की हथेलियों को देखकर (कराग्रेवस्ते गाते थे) और उसके बाद अपने मां-पापा का पैर छूते थे। अब तो लोग सुबह उठकर फेसबुक नोटिफिकेशन देखते हैं और उसके बाद जरूरत के हिसाब से लाइक और कमेंट। गूगल और यूट्यूब पर ही ऑनलाइन सिद्धिविनायक मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करते हैं।ऑनलाइन ही चढ़ावा चढ़ाते हैं तो ऑनलाइन आशीर्वाद के लिए भी प्रयासरत होंगे। अब इसमें भगवान ऑनलाइन चैटिंग करने लगे तो है न कमाल की चीज। इस गाने के मुताबिक तो अरशद वारसी से माता फेसबुक पर चैटिंग करती हैं। और चैटिंग करती होंगी तो आशीर्वाद भी देती होंगी। तभी तो 10 साल बाद उनकी प्रेमिका कम पत्नी ज्यादा उन्हें दोबारा मिल जाती हैं। वह भी तब जब वह उसकी मौत का बदला ले रहे होते हैं।
हाल ही में हुए सर्वे में देखा गया है कि मोबाइल यूज करने में यूपी इंडिया में नंबर वन है। यहां 86.63 फीसदी मोबाइल यूजर्स हैं। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में तो 50 फीसदी छात्र ट्विटर पर हैं, जबकि राष्‍ट्रीय औसत 44.1 फीसदी है। है न आश्चर्य करने की चीज... टीसीएस द्वारा 14 भारतीय शहरों के हाईस्कूल के 12,365 छात्र-छात्राओं में कराए गए GenY सर्वे 2014-15 में यह बात सामने आई है कि करीब 75 फीसदी लोग रोजाना एक घंटा ऑनलाइन रहते हैं। इसी सिलसिले में लखनऊ में कराए गए सर्वे में तकनीक के इस्तेमाल को लेकर लोग ज्‍यादा जागरूक दिखे। यहां पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा 48.6 फीसदी ई-बुक का उपयोग करते हैं, जबकि राष्‍ट्रीय औसत 37.8 फीसदी है। यहां 89 फीसदी छात्र सोशल नेटवर्किंग साइट्स का प्रयोग करते हैं, जबकि राष्‍ट्रीय औसत 84.5 फीसदी है।
यूपी का नाम जेहन में आते ही क्राइम, पॉलिटिक्स, अशिक्षा और बेरोजगारी ही सिर्फ दिखता होगा न। लेकिन, देखिए यूपी ही डिजिटल इंडिया में सबसे मजबूत है। नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया के लिए प्रयास कर रहे हैं तो इसमें उन्हें प्रधानमंत्री बनाने में अमूल्य योगदान देने वाला यूपी पीछे क्यों रहे। आखिर 71+2 सांसद जो हैं। है न गजब का डाटा।

सोशल साइट्स के जमाने में लोग जितने वर्चुअल होते जा रहे हैं उतना ही वहां क्राइम बढ़ रहा है। आए दिन ऐसी वारदातें सामने आ जाती हैं जिसमें कहीं न कहीं फेसबुक-व्हाट्सऐप और ट्विटर से रंजिश पनपी हो। और ऐसे में पुलिस प्रशासन के इकबाल को खतरा।
अब वहां पर भी शक्ति की देवी आ जाएं तो मामला थोड़ा कम हो सकता है। आखिर में हर मुश्किल में माता के पास ही तो जाते हैं।
तो आप भी तैयार हो जाइए फेसबुक पर माता से दोस्ती करने के लिए। हां इस बात का जरूर ध्यान रखिएगा कि प्रोफाइल पिक्चर में शेर ही हो, उसके पीछे कोई गोरी/काली मैम न हो!

इसे आप यहां भी पढ़ सकते हैं... http://www.bhaskar.com/news/UP-satire-on-guddu-rangila-song-and-facebook-digital-india-concept-5045215-NOR.html

No comments:

Post a Comment